- 'No new videos.'
परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार करेगा माशिमं, प्रवेश नीति जारी
भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र माशिमं) शिक्षा सत्र 2014-15 में हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षाओं के केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकारेगा। ऑनलाइन व्यवस्था बीते सत्र में भी लागू की गई थी, लेकिन तब फॉर्म ऑफलाइन जमा करने का विकल्प भी दिया गया था। मंडल ने संबंधित स्कूलों से उनके विद्यार्थियों की लिस्ट भी ऑनलाइन ही जमा करने के लिए कहा है। यह लिस्ट एक से 12 जुलाई तक जमा की जाएगी। मंडल ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए जारी प्रवेश नीति में यह घोषणाएं की हैं। मंडल सचिव पुष्पलता सिंह ने बताया कि हायर सेकंडरी तथा हाईस्कूल के रेग्युलर विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म 25 अगस्त से 30 सितंबर तक जमा किए जाएंगे। यह फार्म एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क और पोर्टल चार्ज का नकद भुगतान कर भरे जा सकेंगे। एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी परीक्षा फीस का भुगतान किया जा सकेगा। संबंधित स्कूल के प्राचार्य को कियोस्क के माध्यम से यह फार्म भरवाना होंगे। विद्यार्थियों को कियोस्क पर नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा में भाषा का माध्यम बदलना चाहने वाले विद्यार्थी 31 दिसंबर तक इसका आवेदन कर सकेंगे।
Leave a Reply