- 'No new videos.'
नेगी ने दिए हॉकी खिलाडिय़ों को टिप्स
इंदौर. प्रकाश हॉकी क्लब द्वारा आयोजित दो माह के नि:शुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने 6 दिन बच्चों को विशेष टिप्स दिए। सुबह के सत्र में 6 से 8 बजे तक उन्होंने बच्चों को हॉकी की टेक्निक, फिजिकल फिटनेस और गोलकीपिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया। क्लब सचिव देवकीनंदन सिलावट ने बताया शिविर में 80 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। शिविर का समापन 16 जून को होगा।
Leave a Reply