- 'No new videos.'
इंदौर के 5 टेनिस खिलाड़ी जाएंगे फ्रांस
इंदौर. फ्यूचर टेनिस एकेडमी इंदौर के 5 खिलाड़ी फ्रांस में यूरोपियन सर्किट टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। ये खिलाड़ी विशेष ट्रेनिंग कैम्प में भी भाग लेंगे। एकेडमी के मुख्य कोच आई.के. महाजन ने बताया 21 दिवसीय दौरे में यूरोपियन सर्किट में इंदौर के वंदित जायसवाल, यश यादव, ऋषि खिरवार, विवेक ठाकुर और डिम्पी खिरवार अपनी चुनौती पेश करेंगे। सभी खिलाड़ी फ्रांस के नार्मेडी शहर में संचालित टेनिस एकेडमी के विशेष सत्र में हिस्सा लेकर खेल के आधुनिक गुर व तकनीकी से अवगत होंगे। यूरोपियन सर्किट में 6 से 7 टूर्नामेंट होंगे। एडवांस्ड एकेडमी के यश यादव ने बताया उन्हें विदेशी धरती पर खेलने का अनुभव है। उन्होंने कहा मैं पहले ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात में खेल चुका हूं। यह अनुभव मेरे काम आएगा। एमरल्ड हाइट्स स्कूल के वंदित जायसवाल और विवेक ठाकुर ने कहा इस दौरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। चोइथराम स्कूल में पढऩे वाले ऋषि और डिम्पी भाई-बहन हैं। उनके लिए यह पहला विदेशी दौरा है।
Leave a Reply