- 'No new videos.'
यूनिवर्सिटी में बैग अन्य सामान लेकर छात्रों का प्रवेश वर्जित
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नालंदा परिसर में रजिस्ट्रार पर स्याही फेंकने की घटना के बाद व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो गया है। शुक्रवार को नालंदा परिसर पहुंचे छात्रों को सामान बाहर रखवाने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। यहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरे दोबारा चालू किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे भी जल्द चालू होंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के कर्मचारी भी बिना आई कार्ड दिखाए भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिन कर्मचारियों के कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें तीन दिन में कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। खास बात यह है कि कार्यपरिषद ने भी इन तमाम व्यवस्थाओं पर मुहर लगा दी है। रजिस्ट्रार के साथ अब अन्य अधिकारियों के दफ्तर की व्यवस्था भी बदलेगी : रजिस्ट्रार आर.डी. मूसलगांवकर के दफ्तर की व्यवस्था में बदलाव के साथ अब डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के दफ्तर की व्यवस्था भी बदलेगी। यहां भी एक-एक कर्मचारी के साथ गार्ड तैनात रहेगा ताकि अकारण कोई प्रवेश न कर सके।
Leave a Reply