- 'No new videos.'
मप्र अकादमी ने वर्ल्ड यूथ महिला हाकी टूर्नामेंट खिताब जीता
भोपाल। मप्र महिला हाकी टीम ने हालैंड के हेग में वर्ल्डयूथ महिला हाकी टूर्नामेंट जीत लिया। इसमें देश की जगह क्लब या अकादमी की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाडिय़ों को एक्सपोजर देना है। इसमें हार जीत से अधिक ट्रेनिंग पर जोर दिया जाता है। इसमें कनाडा, आस्ट्रिया, यूके, स्पेन, बेल्जियम, जर्मनी और भारत के क्लबों की टीमों ने भागीदारी की। मप्र अकादमी ने इसमें छह मैच खेले और पूरे छह ही जीते। आखिरी मुकाबले में उसने मेजबान हालैंड के एचवी ज्वाटरमीर को 4-1 से हराया।
Leave a Reply