- 'No new videos.'
तन्वी इंटरनेशनल शतरंज में नौवें स्थान पर
इंदौर। संजय कासलीवाल मेमोरियल चेस एकेडमी की तन्वी भावे ने सांगली (महाराष्ट्र) में आयोजित इंटरनेशनल फिडे रेटिंग ओपन चेस टूर्नामेंट में नौवां स्थान प्राप्त किया। सेंट नार्बट स्कूल की तन्वी ने 10 में 7 अंक लिए। उन्होंने 5 मैच जीते जबकि 4 बाजियां बाजियां ड्रॉ रहीं। एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्पर्धा मीना ताई शिरगांवकर की स्मृति में महिलाओं के लिए आयोजित की गई। उनकी उपलब्धि पर डॉ. अजीत कुमार सिंह कासलीवाल, जेएल सुरी, एमएम सक्सेना, एफ. अनिल, शैलेंद्र पाबले, पीयूष जमींदार, दिनेश गुप्ता ने खुशी जाहिर की।
Leave a Reply