- 'No new videos.'
विकास भारतीय कैम्प के लिए चयनित
इंदौर। इंदौर के विकास शर्मा का चयन कोरिया में आयोजित एशियन गेम्स कराते स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में किया गया है। विकास ने हाल ही में भोपाल में आयोजित भारतीय कैम्प में हिस्सा लिया। शिविर का दूसरा चरण भोपाल में ही 15 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा। 2008 में विक्रम अवॉर्ड से नवाजे गए विकास इस कैम्प में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद कैम्प का तीसरा चरण आयोजित होगा। जिसके बाद खिलाड़ी एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे। विकास इससे पहले चीन में खेले गए एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि उन्हें पदक जीतने में सफलता नहीं मिली थी। लेकिन इस बार वे पदक को लेकर आशान्वित हैं।
Leave a Reply