- 'No new videos.'
उच्च शिक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन
भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार रात 12 बजे से पहले हो सकेंगे। सत्यापन 23 जून तक ही होगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 3 लाख 33 हजार 544 तक पहुंच गई है। जबकि दस्तावेजों का सत्यापन 2 लाख 14 हजार 600 का ही हो सका है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्यापन कराने वालों की संख्या को देखते हुए रविवार 22 जून को भी कॉलेज खुले रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए अब तक 40,226 ने रजिस्ट्रेशन कराया है तथा 22,904 के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए पहले चरण में सीटों का आवंटन 28 जून को होगा।
Leave a Reply