- 'No new videos.'
दीपक और सुमित्रा को कैरम खिताब
इंदौर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की मंडल स्तरीय कैरम स्पर्धा के पुरुष वर्ग में दीपक यादव विजेता रहे। महिला वर्ग में सुमित्रा डिसूजा ने खिताब जीता। फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपक यादव ने कैलाश कौशल को २-० से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में दीपक ने महू शाखा के राकेश सांगोलिया को २-० से और कैलाश कौशल ने देवास शाखा के नरेंद्र को २-१ से हराया। महिला वर्ग के फाइनल में सुमित्रा ने कलावती सुखदेव को २-० से हराकर खिताब जीता। स्पर्धा सचिव श्री प्रमोद गंगराडे ने बताया कि इस स्पर्धा में इन्दौर मंडल के समस्त शाखाओं के 30 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा के विजेता पुरुष एवं महिला खिलाड़ी सतना में जुलाई में होने वाली क्षेत्रीय कैरम चयन स्पर्धा में इंदौर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Leave a Reply