- 'No new videos.'
महू के निशानेबाज जीतू ने जीते दो रजत
इंदौर। आर्मी माक्र्समैन यूनिट (एएमयू) के निशानेबाज नायब सूबेदार जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में 2 रजत पदक जीते। एएमयू के कमान अधिकारी कर्नल ललित शर्मा ने बताया जीतू ने दो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर सेना और देश का गौरव बढ़ाया है। जीतू ने म्यूनिख (जर्मनी) में आयोजित आईएसएसएफ वल्र्ड कप शूटिंग स्पर्धा के 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत जीता। उन्होंने मारीबोर (स्लोवेनिया) में 50 मी. फ्री पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भी रजत पदक जीता। उन्होंने 600 में से 568 अंक हासिल किए और नया कीर्तिमान रचा। एमयू के एक अन्य सिपाही नीरज कुमार ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा शूल (जर्मनी) में आयोजित वल्र्ड कप जूनियर शूटिंग स्पर्धा में दो रजत और 1 कांस्य पदक जीता था।
Leave a Reply