- 'No new videos.'
राष्ट्रपति दौरे के लिए भोपाल में बैठक, आईजी, कमिश्नर और कलेक्टर पहुंचे
इंदौर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 जून को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। इसी दिन वह शासन के स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति दौरे की अंतिम तैयारियों को देखने के लिए मुख्य सचिव ने भोपाल में बैठक बुलाई है जिसके लिए सोमवार सुबह ही आईजी विपिन महेश्वरी, कमिश्नर संजय दुबे व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी भोपाल चले गए हैं। बैठक भोपाल में शुरू हो गई है और शाम तक तीनों इंदौर आ जाएंगे।यहां पर तीनों स्कीम 78 में ब्रिलियंट सभागृह में जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे। राष्ट्रपति दौरे के दौरान 28 जून को दोपहर 12.05 बजे भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे खंडवा रोड स्थित यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम जाएंगे।कार्यक्रम में वह करीब पौने दो बजे तक रहेंगे और इसके बाद रेसीडेंसी कोठी में आराम करेंगे। यहां वह लंच भी लेंगे। शाम पांच बजे वह ब्रिलियंट सभागृह कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां एक घंटे रहने के बाद वह शाम छह बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Leave a Reply