- 'No new videos.'
मंथली सीजन टिकट दोगुना, कल से डिफरेंस लेगा रेलवे
भोपाल. रेलवे के मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) के लिए अब दोगुनी राशि चुकानी होगी। रेलवे ने सभी श्रेणियों के किराए में बढ़ोतरी के साथ ही एमएसटी का शुल्क भी बढ़ा दिया है। अब तक एमएसटी धारकों को हर महीने टिकट में निर्धारित स्थानों के बीच 60 यात्राएं (अप-डाउन) करने की अनुमति थी। इसे घटाकर 30 यात्रा प्रतिमाह कर दिया गया है। इस तरह एमएसटी धारकों को अब पहले की तुलना में दोगुना किराया देना होगा। जिन लोगों के एमएसटी पहले से बने हैं, उनसे 25 जून से टीटीई ट्रेन में ही डिफरेंस वसूलेंगे।
Leave a Reply