इंदौर। मध्यप्रदेश गोल्फ संघ द्वारा रॉयल गढ़ा गोल्फ कोर्स पर आयोजित इंदौर ओपन गोल्फ मेडल राउंड स्पर्धा कृपाल सिंह ने जीत ली। उन्होंने सैफ जिया को पराजित किया। क्लोज टू पिन में रिटायर्ड डीआईजी जियाउल्लाह ने खिताब जीता। स्पर्धा का समापन समारोह मध्यप्रदेश गोल्फ संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर गढ़ा गोल्फ कोर्स के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गढ़ा, सचिव अर्जुन धूपर, अनिल धूपर, सिद्धार्थ सिंह गढ़ा भी मौजूद थे। यह टूर्नामेंट ओपन वर्ग में आयोजित किया गया एवं यह मासिक मेडल राउंड के तहत खेला गया। प्रतियोगिता सुबह 7.30 बजे से आरंभ हुई और खिलाडिय़ों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
Leave a Reply