- 'No new videos.'
बीयू का पीएचडी और एमफिल के लिए एंट्रेंस एग्जाम 23 अगस्त को होगा
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पीएचडी और एमफिल कोर्स में एडमिशन के लिए आगामी 23 अगस्त को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेगा। पिछले साल पीएचडी की सीटें फुल होने के कारण विवि ने इस कोर्स का जीरो ईयर घोषित कर दिया था। इन दोनों कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ३1 जुलाई तक बुलाए गए हैं। यह यह परीक्षा 40 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, एमफिल और टीचर फैलोशिप होल्डर को पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम से छूट रहेगी। ऐसे उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना होगा। विवि प्रशासन गाइड के हिसाब से पीएचडी के लिए विषयवार खाली सीटों की संख्या बाद में जारी करेगा। सीटों के लिए आरक्षण शासन के नियम के अनुसार होगा। विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट से पासआउट छात्रों को प्राथमिकता देने से संबंधित नियम को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभागाध्यक्षों के मुताबिक बीयू के टीचिंग डिपार्टमेंट से पासआउट छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है जबकि विवि प्रशासन इससे इंकार कर रहा है। अकादमिक शाखा के डिप्टी रजिस्ट्रार यशवंत पटेल के अनुसार इस तरह का नियम फिलहाल लागू नहीं है।
Leave a Reply