- 'No new videos.'
अब 45 प्रतिशत अंक लाने वालों को भी मिलेगा MAM कोर्स में एडमिशन
भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में चल रहे पांच साल के मास्टर ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट (एमएएम) कोर्स में 45 फीसदी अंक तक वाले छात्रों को भी एडमिशन मिलेगा। आरक्षित वर्ग के छात्र 40 प्रतिशत अंकों पर भी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस पांच वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे पहले कम अंक लाने वाले छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाता था। साइंस, आटर्स और कॉमर्स विषय से कक्षा 12 वीं पास छात्र एडमिशन ले सकेंगे। इस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्र हेल्प सेंटर्स पर सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। पसंदीदा संस्थान में सीट लॉक कराने के लिए छात्र के पास 5 से 16 जुलाई तक का समय हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग 18 जुलाई को कॉमन मेरिट सूची जारी करेगा। इसके बाद 19 जुलाई को अलॉटमेंट जारी किया जाएगा। छात्र आवंटित संस्थान में 27 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे।
Leave a Reply