- 'No new videos.'
दूसरे दौर में श्रेया और पलक
इंदौर। जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित 9वीं धरम सिंह होरा स्मृति सबजूनियर जिला बैडमिंटन स्पर्धा रविवार से आरंभ हो गई। नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा के बालिका एकल 15 वर्ष में श्रेया राहतेकर, सृष्टि गुघ्ता, पलक काकानी, तनिष्का मालाकार, मुस्कान राठौर, शावी भटनागर ने अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा का शुभारंभ मप्र बैडमिंटन संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष एचएस पवार के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर एयरटेल के बीजीएम (एचआर) ओम सिंह चौहान मौजूद थे।
परिणाम घ् श्रेया राहतेकर विवि भावना सिंह 21-7, 21-14, सृष्टि गुघ्ता विवि नेहा गुर्जर 21-7, 21-10, पलक काकानी विवि के. भावना 21-10, 21-11, तनिष्का मालाकार विवि मिहिका 21-6, 21-4.
Leave a Reply