इंदौर. इंडियन सोसायटी ऑफ न्यू ऐरा इंजीनियर्स की ओर से होने वाली नेशनल गो कार्ट चैंपियनशिप का प्री-फाइनल राउंड इंदौर में होगा। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में पहली बार किसी ऑटोमोबाइल चैंपियनशिप का वर्चुअल राउंड होने जा रहा है। यह राउंड 5 और 6 जुलाई को इंदौर के एक्रोपोलिस टेक्निकल कैंपस में होगा। इसमें पूरे देश से 126 इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीम हिस्सा लेंगी। एक्रोपोलिस टेक्निकल कैंपस के डायरेक्टर एस.सी. शर्मा ने बताया कि गो कार्ट चैंपियनशिप का वर्चुअल राउंड शहर में होने से यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को फायदा होगा। वे देशभर की टीमों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बारे में जान सकेंगे। चैंपियनशिप में देशभर से ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट आएंगे। स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल वर्कशॉप कराई जाएगी जिसमे वे ऑटोमोबाइल सेक्टर की बारीकियों का समझ सकेंगे। एसोसिएट प्रोफेसर और को-ऑर्डिनेटर हेमंत मरमट पीएफआर में रजिस्टर्ड टीम रिसर्च करके व्हीकल की डिजाइन डेवलप करेंगी। इस डिजाइंड व्हीकल की रिपोर्ट और एनेलिसिस भी देंगे। जजेस के सामने टीमों को व्हीकल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बारे में बताना होगा। इसमें जजेस टीम मैंबर्स का इंटरव्यू लेंगे और नेक्स्ट लेवल के लिए टीमों का सलेक्शन करेंगे। चैंपियनशिप का फाइनल राउंड 17 से 19 अक्टूबर को होगा। इसमें स्टेटिक और डायनेमिक टेस्ट जैसे टेक्निकल इंस्पेक्शन, ब्रेक टेस्ट, एक्सीलरेशन टेस्ट और स्किड-पैड टेस्ट होंगी।
Leave a Reply