- 'No new videos.'
अब पासपोर्ट बनवाने का चौथा मौका भी मिलेगा
अगर आप पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटकर परेशान हैं। नियम के मुताबिक तीन बार मिलने वाली अपॉइंटमेंट में भी पासपोर्ट नहीं बनवा पाए हैं, तो पासपोर्ट ऑफिस अब आपको चौथा मौका देगा। बशर्ते, आप तीन अपॉइंटमेंट में पासपोर्ट न बनवा पाने का वैलिड रीजन बताएं। वैलिड रीजन बताने के बाद आप रीजनल ऑफिस से पासपोर्ट बनवाने के लिए चौथी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से पासपोर्ट ऑफिस में ऐसे मामले बढ़े हैं, जब लोग तीन अपॉइंटमेंट में भी पासपोर्ट नहीं बनवा पाए हैं। नियमानुसार तीन अपॉइंटमेंट के बाद अगली अपॉइंटमेंट के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से पंद्रह सौ रुपये जमा करने पड़ते हैं। पासपोर्ट अधिकारी सीपी यादव के अनुसार ऐसे मामले लगातार बढ़ने के कारण वैलिड रीजन पता लगाने के बाद आवेदकों को चौथा मौका दिया जा रहा है। किसी वजह से अपॉइंटमेंट अटैंड न करने या डॉक्यूमेंट कंपलीट न करने की वजह से तीन बार में पासपोर्ट नहीं बन पाता। अगर गलती आपकी तरफ से हुई है तो आपको 1500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दोबारा भरनी होगी। विभाग की तरफ से किसी तरह की ढीलढाल या गलती होने पर आप चौथे मौके के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग के अधिकारी मामले की जांच करेंगे और सही पाए जाने पर आपको एक और मौका देंगे।
Leave a Reply