- 'No new videos.'
शहर के पहले बिज़नेस होटल की लॉन्चिंग
इंदौर शहर के पहले बिज़नेस होटल एफोटेल के ऑफीशियल लॉन्च पर गुरुवार को होटल प्रेमाइसेस के बाहर फायरवर्क्स हुए। सयाजी ग्रुप के इस होटल को खासतौर पर बिज़नेस गेस्ट्स के लिए बनाया गया है। हालांकि बिज़नेस होटल्स से अलग इसका एम्बिएंस कलरफुल और लाइवली बनाया गया है। होटल के प्रमोटर डायरेक्टर रऊफ धनानी ने बताया कि जल्द ही रायपुर, भोपाल और अंकलेश्वर में भी हम एफोटेल की शुरुआत करेंगे।
Leave a Reply