- 'No new videos.'
साफ्ट टेनिस में मध्यप्रदेश को स्वर्ण
इंदौर। ओडिशा में संपन्न 10वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की बालक टीम विजेता और बालिका टीम उपविजेता रही। बालकों के फाइनल में मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 3-0, 3-1, से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को 3-2, 3-1 पराजित किया। बालिका सिंगल्स के फाइनल में मध्यप्रदेश की सारा यादव ने तमिलनाडु की अमिषा सिंह को 3-1, 3-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। बालक डबल्स में मिर्जा मुशब्बिर बेग एवं आदित्य दुबे की जोड़ी ने कांस्य पदक, बालिका में अरुंधति शर्मा एवं सारा यादव तथा खालिदा कुरैशी एवं तुशिता सिंह तथा मिक्स डबल्स में सारा यादव एवं रिची डेविड ने कांस्य पदक अर्जित किया। मध्यप्रदेश बालक टीम में मिर्जा मुशब्बिर बेग (कप्तान), आदित्य दुबे, यज्ञेश दुबे, जय मीणा, राजवीर नागर, योगेश चौधरी, रेहान घोसी, रोहित चौधरी, हार्दिक कटारिया, मोहित महाजन, रिची डेविड तथा बालिका टीम में अरुंधती शर्मा (कप्तान), तारा यादव, तुशिता सिंह, खालिदा कुरैशी, जिज्ञासा, अर्पिता नामदेव, यामिनी गोडबोले, नंदनी कल्याणे, अनुषा कानूनगो, अदिति रावत शामिल थे।
Leave a Reply