- 'No new videos.'
ओरिजिनेटेड फैशन ट्रेंड अपना रहे हैं यंगस्टर्स
पिछले दिनों हुए पेरिस फैशन वीक में मोल्डेड पेपलम्स का कलेक्शन प्रेज़ेंट हुआ। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी प्रॉमिनेंट अवॉर्ड फंक्शंस में पेपलम स्टाइल टॉप्स पहन चुकी हैं। ब्रिटेन की रॉयल फैमिलीज़ से ओरिजिनेटेड फैशन ट्रेंड। पहले सिर्फ प्रिंसेस और क्वीन्स की वॉर्डरोब में शामिल था, लेकिन अब पॉपुलर फैशन ट्रेंड है। पेपलम एक डिज़ाइनिंग स्टाइल है जिसमें टॉप, जैकेट या ड्रेस में वेस्टलाइन से एक शॉर्ट ओवरस्कर्ट या रफल अटैच रहेगा। फैशन फोरकास्ट एजेंसीज़ के मुताबिक 2013 का यह हिट ट्रेंड 2014 में भी पॉपुलर स्टेटमेंट की तरह बरक़रार रहेगा। शहर में भी गर्ल्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। शहर की यंग डिज़ाइनर रिनी सिंह बताती हैं कि वेस्टर्न के बाद अब ट्रेडिशनल वियर्स में भी पेपलम स्टाइल की डिमांड है। गर्ल्स लहंगों के साथ प्रिंसेस लाइन पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन करा रही हैं। ब्रोकेड और किमखाब पेपलम स्टाइल ट्रेडिशनल टॉप के लिए परफेक्ट फैब्रिक्स हैं। इस स्टाइल की एक और खासियत यह है कि इससे वेस्टलाइन नैरो लेगेगी और आरग्लास फिगर का इल्यूजन क्रिएट होगा। यह स्टाइल वोलप्चस गर्ल्स को स्लिम और स्किनी को फुलर फिगर इफेक्ट देगी। बस स्टाइलिंग और फैब्रिक सही चुनना ज़रूरी है। डिज़ाइनर्स के मुताबिक मानसून में बेल स्कर्ट्स भी इन रहेंगे। ये बॉडी हगिंग नहीं स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक से बनते हैं और इनकी स्टाइलिंग फ्लफी होती है। बेल के साथ बबल स्कर्ट भी शहर में गर्ल्स पहन रही हैं। लैक्मे फैशन वीक में प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल डिज़ाइनर मिशैल बोबॉट की शो स्टॉपर बनीं। उन्होंने पेंसिल फिट ट्राउज़र्स के साथ ब्लैक पेपलम टॉप पहना था।
Leave a Reply