- 'No new videos.'
इंदौर जिला ने जीता खिताब
इंदौर। 27वीं राज्य आट्या पाट्या स्पर्धा में इंदौर जिला टीम बालक वर्ग में विजेता रही। बालिका वर्ग में इंदौर कॉर्पोरेशन ने खिताब जीता। बालक में राजगढ़ और बालिका में देवास की टीम तीसरे स्थान पर रही। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अनिल अभ्यंकर, लोकेंद्र राठौर, जगदीश चंद्र वर्मा के आतिथ्य में हुआ। बालिका वर्ग के फाइनल में इंदौर कॉर्पोरेशन ने इंदौर जिला को 2-1 से हराया वहीं बालक वर्ग में इंदौर जिला ने इंदौर कॉर्पोरेशन को 2-1 से शिकस्त दी। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में बालक वर्ग में राजगढ़ ने देवास को और बालिका वर्ग में देवास ने बुरहानपुर को हराया।
Leave a Reply