- 'No new videos.'
भीगा-भीगा सावन का पहला सोमवार
इंदौर. सावन मास के पहले सोमवार को बादल छाए रहे और कहीं कहीं बौछारें पड़ी। मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे में 2.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। हर साल सावन मास के पहले सोमवार को बारिश होती है। इस बार मानसूनी की बेरूखी जरूर परेशान कर रही है लेकिन सुबह से ही बादलों का रुख ऐसा लग रहा है जैसे बरसने ही वाले है। सूरज भी बादलों के पीछे दुबक कर बैठा है। थोड़ी-थोड़ी देर में फुहारों के बरसने का सिलसिला जारी है। मानसूनी बारिश को तरस रहे को रोजाना रिमझिम बारिश से ही काम चलाना पड़ रहा है। अभी तक कुल 62.8 मिमी बारिश हुई है। यानी करीब ढाई इंच पानी गिर चुका है। जबकि पिछले साल इस अवधि तक तकरीबन 700 मिमी बारिश हो चुकी थी।
Leave a Reply