- 'No new videos.'
इंदौर में सुपरमॉडल्स ने फैशन शो में किया स्टूडेंट्स की ड्रेस पहनकर वॉक
फैशन शोज़ की डेफिनेशन इन्हीं पैरामीटर्स से बनती है… लेकिन शनिवार को शहर में हुए फैशन शो में हाई स्ट्रीट ट्रेंड्स को वॉर और उसके आफ्टर इफेक्ट्स से कनेक्ट करते हुए प्रेज़ेंट किया गया। दर्द, गुस्सा, तबाही और इस सबके पीछे एक मैसेज कि जंग में जीतने वाला पक्ष भी बहुत कुछ खोता है। थीम के मुताबिक आउटफिट्स व्हाइट और रेड सिलुएट्स में। मॉडल्स ने वॉक भी फेस पर इमोशंस के साथ की आईएनआईएफडी के 13वें एनुअल फैशन शो में 10 सुपरमॉडल्स ने स्टूडेंट्स के बनाए गारमेंट्स प्रेज़ेंट किए। कुल 10 राउंड हुए। वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल गारमेंट्स भी प्रेज़ेंट हुए। शो में म्यूज़िक और मूवीज़ पर बेस्ड आउटफिट्स भी प्रेज़ेंट किए गए। म्यूज़िक थीम पर मैक्सी ड्रेस, प्लाज़ो, क्रॉप टॉप और पेंसिल स्कर्ट्स पर म्यूज़िकल नोटेशंस प्रिंटेड थे। शो स्टॉपर हनीफ गिटार के साथ डांस करते हुए रैम्प पर आए। मूवीज़ राउंड में सिने फैशन दिखा। बेल बॉटम्स से परवीन बॉबी की हाई स्लिट ड्रेसेस तक का फैशन नज़र आया। हाई स्ट्रीट फैशन शोकेस करते मॉडल्स रैम्प पर अक्सर इमोशनलेस वॉक करते हैं। फैशन गुरुज़ कहते हैं, लेट गारमेंट स्पीक… लेकिन वायवोज में मॉडल्स ने गारमेंट्स को फील करते हुए रैम्पवॉक की। डिज़ाइंस की फिलॉसफी, उनके इन्सेप्शन को रैम्प पर इमोट किया।
Leave a Reply