- 'No new videos.'
इंदौर के यंग इनोवेटर ने एस्टीम कार को बनाया FERRARI 430
शहर के तरवेज़ खान ने फरारी-430 सूडेरिया की हुबहू कॉपी डिज़ाइन की है। मारुति एस्टीम को उन्होंने अपनी वर्कशॉप में फरारी का लुक दिया है। खास बात यह है कि पूरी डिज़ाइनिंग मैन्युअली की गई है। इस कस्टमेड फरारी को बनाने में किसी भी तरह की मशीनरी का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया गया है। गाड़ी के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर भी ओरिजनल जैसा ही है। तरवेज़ खान अब तक 20 मामूली कारों को लक्ज़री हाई एंड कारों में तब्दील कर चुके हैं और यह सिलसिला बरकरार रखना चाहते हैं।
तरवेज़ बताते हैं कि एस् टीम को फरारी का लुक देने में तीन साल लगे। 2 सीटर डुप्लीकेट मॉडल में मेटल शीट बॉडी, प्रोजेक्टर, 1300 सीसी जिप्सी इंजन, पावर विंडो, वर्टिकल गेट्स, स्पोर्ट्स सायलेंसर, सेंटर लॉक, बॉक्स सीट, लाइट ट्यूब और 6 गियर सहित ओरिजनल कलर यूज किया है। टोटल खर्च 6 लाख रुपए आया। ओरिजनल फरारी की कीमत 2.10 करोड़ रुपए है।
Leave a Reply