- 'No new videos.'
तेंडुलकर ने दिया प्यार का संदेश, ‘नगाड़ा-नगाड़ा’ पर इंडियंस की शानदार एंट्री
दिल्ली के रोमांच के चार साल बाद स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स फिर शुरू हुआ। वही उत्साह वही रोमांच। जगह बदली और कुछ खिलाड़ी भी। 11 दिन के दौरान 17 गेम्स में 261 मेडल के लिए 71 कॉमनवेल्थ देश के 4500 खिलाड़ी अपना दावा पेश करेंगे। संदेश देने वाले स्कॉटलैंड के विदेशी चेहरों के बीच एक जाना पहचाना नाम भी शामिल हुआ। जी हां, महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर। वे यूनिसेफ की ओर से ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए।बॉलीवुड की शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘जब वी मेट’ के सॉन्ग ‘नगाड़ा नगाड़ा बजा’ के धुन पर भारतीय हीरोज की एंट्री हुई। उसके बाद दूसरा गाना ‘प्यार दो प्यार दो’ की धुन चली। भारतीय टीम को सबसे पहले बुलाया गया। लंदन ओलिंपिक में 25 मीटर राइफल रैपिड फायर शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले विजय कुमार ने भारतीय टीम की आगवानी की। वह हाथ में तिरंगा थामे सबसे आगे थे।क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में संदेश दिया। उनके साथ स्पोर्ट्स टीचर और यूनिसेफ से जुड़ी केट भी थीं। इन दोनों ने सभी को बच्चों के विकास पर लगभग 30 सेकंड का संदेश दिया।
Leave a Reply