लेनोवो कंपनी ने अपनी S सीरीज को और आगे बढ़ाते हुए एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। लेनोवो S850 नाम का ये फोन भारत में 15,499 रुपए में बिक्री के लिए आया है। इस माह के अंत तक ये लगभग सभी रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल ये फोन लेनोवो के आधिकारिक स्टोर ‘The Do Store’ पर लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल ये फोन डिस्काउंट प्राइज 15299 रुपए में मिल रहा है और 28 जुलाई से इसका शिपमेंट शुरू हो जाएगा। ये फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लेनोवो का ये मिड रेंजर S850 फोन इस साल फरवरी में हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस (MWC 2014, बार्सिलोना) में ग्लोबली पेश किया गया था। इसके साथ, S660 (भारत में उपलब्ध, कीमत 13,999 रुपए) और 4000 mAh की पावरफुल बैटरी वाला S860 (भारत में उपलब्ध, कीमत 21500 रुपए) भी MWC में ही पेश किए गए थे। अब लेनोवो की S सीरीज के तीनों स्मार्टफोन भारत में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध हो चुके हैं। कंपनी के मुताबिक लेनोवो S850 एंड्रॉइड 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, लेकिन आधिकारिक साइट पर लिस्टिंग में एंड्रॉइड 4.2 सॉफ्टवेयर की बात की गई है। ये फोन में डुअल सिम सपोर्ट है (माइक्रो सिम स्लॉट) इसके अलावा, दोनों ही सिम 3G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेंगी लेनोवो S सीरीज के स्मार्टफोन अपनी स्टाइलिश बॉडी के लिए फेमस हैं। इस फोन में भी 5 इंच की स्क्रीन के साथ 720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जाता है। डिस्प्ले स्क्रीन फुल ग्लास बॉडी के साथ आती है। इसका मतलब फोन को देखने पर थोड़ा ग्लॉसी लुक दिखाई देगा। जहां एक तरफ S860 में 4000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई थी वहीं, हालिया लॉन्च S850 में सिर्फ 2000 mAh बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार लेनोवो का ये फोन 13 घंटों के टॉकटाइम के साथ 336 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देता है।
Leave a Reply