- 'No new videos.'
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया पहला 3G म्यूजिक स्मार्टफोन Canvas Beat
टेलिकॉम कंपनी एयरसेल ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर एक नया फोन लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवास बीट नाम का ये स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से दूसरा म्यूजिक फोन है। इस फोन में 3G सुविधा उपलब्ध है। नए कैनवास की कीमत 9499 रुपए है। इसके पहले 2013 में माइक्रोमैक्स ने कैनवास A88 म्यूजिक लॉन्च किया था।नए कैनवास बीट में डुअल सिम फीचर है। इनमें से एक 3G सिम और एक 2G सिम। एयरसेल की तरफ से ये पहला डेडिकेटेड फोन है। इस फोन के साथ 1000 गाने यूजर्स को फ्री दिए जाएंगे। इसके अलावा कई कॉलिंग ऑफर्स। एयरसेल की तरफ से डाटा बेनिफिट्स के साथ 118 रुपए के रीचार्ज पर फुल टॉकटाइम के साथ सभी लोकल और STD कॉल्स 1 पैसे प्रति सेकंड की दर से (पहले 6 महीने तक) हो जाएंगी। इसके अलावा, यूजर की 2G/3G लोकेशन के आधार पर 1 GB फ्री डाटा हर महीने पहले 6 महीनों तक उपलब्ध होगा।
लॉन्च के समय एयरसेल के CEO अनुपम वासुदेव ने कहा कि उन्हें स्मार्टफोन इंडस्ट्री का पहला 3G म्यूजिक स्मार्टफोन लॉन्च करने में खुशी हो रही है। इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स जोड़े गए हैं जो खास तौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए हैं।
Leave a Reply