एप्पल कंपनी आईवॉलेट नाम का एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि ये ऐप क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। प्रोजेक्ट को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी वीजा के साथ ही कस्टमर की पहचान को प्रमाणित करने के लिए टच आईडी फर्म के फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करेगी। इसके जरिए किसी भी स्टोर से सामान खरीदने पर फोन से ही सुरक्षित तरीके से भुगतान किया जा सकेगा। इस ऐप को नए आईफोन-6 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टेक ब्लॉग द इंफॉरमेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से पेमेंट के तरीके को लेकर एप्पल की तमाम कंपनियों से बातचीत चल रही है। ब्लॉग की ओर से कहा गया है कि एप्पल के अधिकारियों ने मोबाइल वॉलेट की जल्द लॉन्चिंग की तैयारी की है। एप्पल की रिपोर्ट के मुताबिक नए फोन में एक हार्डवेयर लगा होगा, जिसके जरिए यूजर द्वारा स्टोर किया गया संवेदनशील डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। ये सुविधा मोबाइल फर्म के दखल के बिना काम करेगी।
Leave a Reply