- 'No new videos.'
शूटिंग के लिए मलाइका ने 10 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई
20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली 16 साल की मलाइका गोयल अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से काफी अलग हैं। छठवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ देने वाली मलाइका को शूटिंग से अच्छा कुछ नहीं लगता और मुश्किल हालात में नर्वस हो जाना उनकी फितरत नहीं है। पंजाब के लुधियाना की रहने वाली मलाइका कॉमनवेल्थ गेम्स में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय शूटर हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा, “मुझे शूटिंग से अच्छा कुछ और नहीं लगता।” गोल्ड मेडलिस्ट शुन झी तेयो से मुकाबले के दौरान मलाइका किसी भी पल घबराईं नहीं और ना ही अधीर हुईं। मलाइका का टोटल स्कोर 197.1 रहा। यह गोल्ड मेडल जीतने वाली सिंगापुर की तेयो (198.6) से 1.5 अंक कम और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली कनाडा की डोरोथी लुडविग (177.2) से 10.2 अंक ज्यादा रहा।
Leave a Reply