- 'No new videos.'
शहर में पार्किंग शुल्क नहीं लेगा निगम
शहर के 18 स्थानों पर होने वाली सार्वजनिक पार्किंग पर नगर निगम किसी तरह का शुल्क नहीं लगाएगा। इन स्थानों के लिए हुए टेंडर भी निगम ने निरस्त कर दिए हैं। ठेकेदारों की अर्नेस्ट मनी जहां लौटाई जा रही है वहीं चुनावी साल में पिछले नौ साल की तरह इस साल भी पार्किंग फ्री ही रहेगी। नगर निगम ने पहले सभी स्थानों पर सशुल्क पार्किंग का निर्णय लिया था। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया भी हुई और 90 लाख रुपए में शहरभर के ठेके एक साल के लिए आवंटित हो गए थे। हालांकि निर्णय एमआईसी से मंजूर होता इससे पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तक मामला पहुंचा था, वहीं कुछ भाजपा पार्षदों ने भी निगम द्वारा वाहन खरीदी के समय लिए जा रहे शुल्क का हवाला देते हुए ठेके निरस्त करने की मांग की थी। इसके बाद ही मेयर कृष्णमुरारी मोघे ने बाजार समिति प्रभारी सुरेश कुरवाड़े की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बना दी थी। कमेटी ने जनहित में टेंडर प्रक्रिया ही निरस्त करने का निर्णय लिया। साथ ही अर्नेस्ट मनी लौटाने के लिए भी कहा।
Leave a Reply