- 'No new videos.'
बरकतउल्ला विवि: बनेगी एल्मनाय सेल, पूर्व छात्र करेंगे विवि की मदद
विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों को संस्थान से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विवि में एल्मनाय सेल बनाई जाएगी। इस सेल का उददेश्य पूर्व छात्रों के सहयोग से विवि का विकास करना और वर्तमान छात्रों को रोजगार दिलाने में मदद करना है। विवि प्रशासन अपने यहां से पासआउट उन छात्रों की सूची तैयार कर रहा है जो देश व विदेश में अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे। इन सभी पूर्व छात्रों को एल्मनाय सेल से जोड़ा जाएगा। इस सेल के लिए विवि के कैंपस में ही एक आलीशान बिल्डिंग के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार से फंड मांगा जाएगा। कुलपति प्रो. मुरलीधर तिवारी का कहना है कि देश-विदेश में नौकरी कर रहे पूर्व छात्र यदि थोड़ा भी सहयोग करते हैं तो विवि का विकास तेजी से किया जा सकता है। इन पूर्व छात्रों को आकर्षित करने के लिए ही विवि के कैंपस में एक एल्मनाय भवन का निर्माण करने के लिए शासन से आर्थिक सहयोग मांगा जा रहा है। इस भवन में पूर्व छात्रों के लिए फाइव स्टार स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस भवन में रहने, खाने से लेकर इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की भी सुविधाएं रहेंगी। विवि के इतिहास में पहली बार होगा जब एल्मनाय सेल का गठन होगा। इस सेल से गठन के बाद पूर्व छात्रों को विवि द्वारा आमंत्रित कर उनके अनुभव वर्तमान छात्रों से साझा कराए जाएंगे। साथ ही पूर्व छात्रों की पहुंच का उपयोग वर्तमान छात्रों को प्रोजेक्ट और राेजगार दिलाने के साथ ही नई स्कॉलरशिप शुरू करने में किया जाएगा। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में भी एल्मनाय सेल के गठन की कवायद शुरू कर दी गई है। मैनिट में अब तक केवल संपर्क के आधार पर पूर्व छात्रों काे आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। लेकिन अब यहां भी एल्मनाय सेल की स्थापना की जा रही है। इस सेल की प्रभारी डॉ. सुनीत कौर के अनुसार मैनिट के पूर्व छात्रों का एक ग्लाेबल कन्वेंशन आगामी 6 व 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस सेल के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। इस सेल का काम पूर्व छात्रों को इससे जोड़कर उनके अनुभवों को साझा करना और संस्थान के लिए आर्थिक मदद जुटाना है।
Leave a Reply