- 'No new videos.'
सोशल साइड पर भड़काऊ सामग्री अपलोड तो खैर नहीं
सोशलसाइट एप्स पर आपत्ति जनक जानकारी या फोटो अपलोड करना भारी पड़ सकता है। मामूली बातों से तनाव होने की संभावना को देख साइबर सेल ने सोशल साइट पर नजर रखना शुरू कर दी है। डीजीपी नंदन दुबे के आदेश पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फेसबुक और वाट्सअप पर भड़काऊ फोटो और टिप्पणी अपलोड करने के कारण कई जिलों में विवाद की स्थिति बनने पर डीजीपी दुबे ने निर्देश दिए कि सोशल साइट पर पुलिस निगाह रखें। यूजर भ्रामक जानकारी पोस्ट करे, लाइक या फारवर्ड करे तो उन पर साइबर एक्ट आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज करे, जिससे सोशल साइट का इस्तेमाल लोगों को भड़काने में किया जा सके। एसपी अनुराग ने साइबर सेल को सोशल साइट पर ऐसे यूजर्स को चिन्हित करने का कहा है, जो आपत्ति जनक टिप्पणी, फोटो पोस्ट करते हैं, लाइक, फारवर्ड करते हैं। ऐसे लाेगों की पहचान होने पर पुलिस तुरंत प्रकरण दर्ज करेगी। फेसबुकऔर वाट्सअप के अकाउंट होल्डर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट आने पर लाइक, कमेंट या फारवर्ड करें, अन्यथा वो मुसीबत में फंस सकते हैं।
Leave a Reply