- 'No new videos.'
मप्र अंडर-22 क्रिकेट टीम के ब्रजेश तोमर कोच
मप्र रणजी टीम के पूर्व कप्तान एनसीसीसी भोपाल के चीफ कोच ब्रजेश तोमर आेमी मध्यप्रदेश अंडर-22 क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं। ओमी टीम के साथ 13 अगस्त को आॅस्ट्रेलिया रवाना होंगे। मप्र टीम आॅस्ट्रेलिया में चार तीन दिवसीय, पांच वनडे और एक दो दिवसीय मैच खेलेगी। आॅस्ट्रेलिया जाने वाली मध्यप्रदेश टीम में चार खिलाड़ी भोपाल से चुने गए हैं। इनमें आदित्य श्रीवास्तव, पुनीत दाते, अश्विन दास और राहुल बाथम शामिल हैं। यह चारों खिलाड़ी अंकुर अकादमी के हैं। ओमी ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के उद्देश्य से एमपीसीए हर साल टीम को विदेशी दौरे पर भेजता है। उसी कड़ी के तहत टीम इस बार आॅस्ट्रेलिया रवाना हो रही है। वहां पर टीम सिडनी, ब्रिसबेन और मेलबोर्न जैसे क्रिकेट सेंटर पर खेलेगी।
Leave a Reply