इंदौर। हाल ही में भोपाल में सम्पन्न हुई सबजूनियर राज्य बास्केटबॉल स्पर्धा में खिताब जीतने वाली नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी (एनबीए) इंदौर की बालिका टीम को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। एनबीए सचिव भूपेंद्र बंडी ने बताया कि बास्केटबॉल काम्पलेक्स में हुए एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने टीम की सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विजेता खिलाडिय़ों को संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। उन्हें काम्पलेक्स में चल रही खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी, जिससे वे काफी प्रसन्न दिखाई दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर कृष्णमुरारी मोघे, विधायक मालिनी गौड़, एकलव्य गौड़, सत्यनारायण सत्तन, रामराव नागले, सुनील हार्डिया, जितेंद्र मिश्रा, दक्षेस कांटेवाला भी मौजूद थे।
Leave a Reply