इंदौर-भोपाल एसी डबल डेकर ट्रेन नहीं होगी बंद
August 13, 2014
campus-live
इंदौर-भोपाल एसी डबल डेकर ट्रेन बंद नहीं होगी। लगातार घाटे में चलने के कारण रेलवे बुधवार से डबल डेकर को बंद करने वाली थी लेकिन बोर्ड ने अंतिम समय में ट्रेन बंद नहीं करने का निर्णय ले लिया है। यह ट्रेन पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर चलती रहेगी। डबल-डेकर ट्रेन को 13 अगस्त से बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। विभाग ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी। इस बीच इंदौर-उज्जैन के जनप्रतिनिधि इस कोशिश में भी लगे थे कि यह ट्रेन बंद हो। अंतत: बुधवार को रेलवे बोर्ड की मीटिंग में निर्णय हुआ कि डबल डेकर फिलहाल बंद नहीं की जाएगी। शाम को रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी। यह पूर्व की तरह प्रतिदिन इंदौर से चलकर सुबह 11.25 बजे उज्जैन आएगी। 11.45 बजे यहां से भोपाल के लिए रवाना होगी और दोपहर 2.05 बजे भोपाल पहुंचेगी। उज्जैन से भोपाल तक का इसका किराया 360 रुपए है।
Leave a Reply