- 'No new videos.'
डिग्री और मार्कशीट रोकी तो 50 छात्रों ने तत्काल भर दी फीस
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा फीस जमा नहीं करने वाले होस्टल के 90 छात्रों की मार्कशीट और डिग्री क्या रोकी हड़कंप मच गया। आखिरकार तत्काल इनमें से 50 छात्रों ने फीस जमा कर दी। अब प्रबंधन ने तय किया है कि वह हर बार ऐसी ही सख्ती हर छात्र को लेकर करेगा। जिन छात्रों ने विभाग से मार्कशीट ले भी ली थी, उनकी डिग्री रोकी गई थी। होस्टल प्रबंधन और चीफ वार्डन की तरफ से इनके नाम नालंदा परिसर भेजे गए थे। तय किया गया है कि अब उन छात्रों की भी डिग्री रुकेगी जो शराब खोरी और रैगिंग जैसे मामलों में दोषी पाए जाएंगे। जिन छात्रों की डिग्री रोकी जाएगी, उनमें लाइफ साइंस, आईएमएस, आईआईपीएस और स्कूल ऑफ फॉर्मेसी के साथ ही आईईटी जैसे विभाग शामिल थे। अब बचे हुए छात्र भी जल्द फीस जमा कर सकते हैं। तय किया गया है कि अब हर विभाग को अपना एक केयर टेकर नियुक्त करना होगा। जो विभाग के छात्रों से संबंधित मामले देखेगा। गंभीर शिकायत होने पर विभाग स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। होस्टलों की तरफ से हर छह माह में एक रिपोर्ट विभागों को भेजी जाएगी, जिनमें ऐसे छात्रों के नाम होंगे जो चेतावनी को नजरअंदाज करते रहैं।
Leave a Reply