इंदौर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय अहिल्या आश्रम स्कूल-2 में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जूडो-कराटे एसोसिएशन, इंदौर के माध्यम से प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर महापौर कृष्णमुरारी मोघे, जिला पंचायत सीईओ आशीष सिंह, नगर निगम शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपाल मालू व अन्य उपस्थित थे। जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से और पूरी गरिमा से मनाया गया। सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (एपीटीसी) मैदान पर मुख्य समारोह हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए। साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
Leave a Reply