इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी द्वारा अगले साल फरवरी में आयोजित किए जा रहे नेशनल यूथ फेस्टिवल को यूजीसी की सांस्कृतिक विंग एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) अलग से बजट देगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तय होने के बाद यह बजट जारी किया जाएगा। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि बजट कितना भी हो, अगर राशि कम पड़ती है तो वह अपनी तरफ से राशि मिलाएगी। खास बात यह है कि पहली बार यूनिवर्सिटी को यह अवसर मिला है। प्रबंधन लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहा था। नेशनल यूथ फेस्टिवल की मेजबानी के लिए यूनिवर्सिटी ने ऑडिटोरियम की भव्यता, अलग-अलग विभागों के ऑडिटोरियम की स्थिति और अन्य सुविधाओं से एआईयू को अवगत करवाया था। नेशलन यूथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देशभर के पांच जोन के चयनित प्रतिभागी पहुंचेंगे। इनके रहने-खाने और व्हीकल की व्यवस्था यूनिवर्सिटी प्रबंधन खुद करेगा। यूनिवर्सिटी जल्द ही एक कमेटी बनाकर इस आयोजन की तैयारियों की शुरूआत करेगी। यह यूनिवर्सिटी के लिए बेहद बडी उपलब्धी है। कोशिश करेंगे कि किसी भी टीम के एक भी सदस्य को परेशानी न आए। हर सुविधा जुटाई जाएगी। अब जल्द ही तैयारियां शुरू कर देंगे।
Leave a Reply