- 'No new videos.'
विज्ञान प्रदर्शनी मेला, आज तय होगा कितने मॉडल होंगे चयनित
इंदौर. शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन मेले में आज तय होगा की प्रदेश के लिए कितने मॉडल तय होंगे। शिक्षा विभाग के पास जिले से 419 छात्रों से 207 मॉडल आए थे। बुधवार दोपहर कमेटी तय करेगी कि कितने मॉडल का सिलेक्टशन करना हैं। हर साल होने वाले इस मेले का उद्घाटन महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पं. सत्यनारायण सत् तन के आतिथ्य में हुआ। बुधवार दोपहर सभी मॉडल को शिक्षा विभाग की कमेटी देखेगी, रिपोर्ट तैयार कर इन्हें प्रदेश स्तरीय कॉम्पीटिशन के लिए भेजेगी।
Leave a Reply