- 'No new videos.'
भोपाल के खिलाडि़यों ने दिखाया पावर
इंदौर में आयोजित मप्र पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भोपाल के खिलाड़ियों ने पावर दिखाते हुए दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते। 83 किग्रा वजन वर्ग में मुहम्मद अशफाक और 74 किलो वजन वर्ग में समीर उद्दीन ने स्वर्ण जीते। इसी आयु वर्ग में मुहम्मद अमन ने कांस्य तथा 120 किलो वजन में जोएब कुरैशी ने कांस्य जीता। दो खिलाड़ी चौथे और तीन पांचवें स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर रहने वालों में पवन कुमार और हरीश वायकर शामिल हैं। जबकि देवेंद्र मेवाड़ा, रवि कुमार शर्मा और नवीन कुमार पांचवें स्थान पर रहे।
Leave a Reply