उज्जैन-इंदौरसंभाग में अभी बिजली कटौती नहीं होगी। बुधवार को जारी कटौती का शेडयूल मध्य पूर्वी क्षेत्रों के लिए है। पश्चिम क्षेत्रीय बिजली वितरण कंपनी ने तय किया है कि मांग-आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी। इसमें ज्यादा अंतर आया तो कटौती पर आगे विचार किया जाएगा। अभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे िबजली सप्लाय िमलती रहेगी। गुरुवार को सिंगाजी पॉवर प्लांट पर 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ। इससे स्थिति कुछ ठीक हुई है। बिजली कंपनी के प्रभारी सीएमडी डीजीएम मनोज पुष्प के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश हो जाती है तो कटौती की नौबत नहीं आएगी। बिजली कंपनी शुक्रवार से तीन दिन तक शहर में मैंटेनेंस करेगी। जिस कारण शुक्रवार को बसंत विहार फीडर से सप्लाई बंद होने से आनंदनगर, बसंतविहार, अर्पिता काॅलोनी, वृंदावनधाम, तृप्ति विहार, अभिषेक नगर एवं सांवरिया परिसर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। िजससे इस क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं शनिवार रविवार को केशवनगर फीडर रिंग रोड फीडर से सप्लाई बंद िकया जाएगा।
Leave a Reply