आज के ज़माने की सबसे बड़ी टेंशन बड़ा घर, ज़्यादा पैसा नहीं, बल्कि वज़न घटाना है। क्योंकि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। हर इंसान जानता है कि अगर उसकी पर्सनैलिटी अच्छी होगी, तो वो तरक्की कर लेगा। लेकिन वज़न कंट्रोल करना भी तो आसान नहीं। आज की जैसी लाइफस्टाइल है, उसमें 4 दिन डाइट चार्ट फॉलो होता है और फिर जंक फूड डाइटिंग पर भारी पड़ जाता है। सिर्फ यही नहीं, एक्सट्रा फैट कम करने के लिए लोग दवाओं का भी सहारा लेते हैं, जिम में भी पसीने बहाते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और इतनी मेहनत करके परेशान हो गए हैं, तो क्विक रिज़ल्ट के लिए अपने ब्लड ग्रुप के हिसाब से डाइट फॉलो करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके शरीर का मैटाबॉलिज़म, यानी खाने को पचाने की प्रकिया ब्लड ग्रुप पर भी निर्भर करती है।
ब्लड ग्रुप ‘ओ’- इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों की पाचन शक्ति बहुत अच्छी होती है, इसलिए ये हाई प्रोटीन डाइट भी आसानी से हज़म कर लेते हैं। इस ब्लड ग्रुप के लोगों को प्रोटीन से भरपूर आहार भी लेना चाहिए, जैसे वो मांसमछली खा सकते हैं। नॉन-वेज खाने वाले सी-फूड भी खा सकते हैं। अगर आपका ब्लड ग्रुप ‘ओ’ है, तो अपने आहार में फल और सब्ज़ियों का सेवन ज़्यादा करें। इससे आप जल्दी वज़न कम कर पाएंगे। इसके अलावा ब्रोकली, पालक और रेड मीट भी सहायक है और रोज़ाना एक्सरसाइज़ भी ज़रूर करें। इससे आप फिट, टेंशन-फ्री और खुश रहेंगे।
Leave a Reply