इंदौर। बिग 7 इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित नेशनल यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट बेंगलुरू में संपन्न हुआ। इसमें इंदौर के कोलंबिया कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने भी हिस्सा लिया और टीम चौथे स्थान पर रही। इस तरह इस टीम ने कोलंबो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया। टीम ने दूसरे और तीसरे दौर में आसान जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें हार का सामना करना पड़ा। और फिर तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भी शिकस्त मिली। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टीम के प्रतीक चौहान को बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड दिया गया। इस तरह कोलंबिया कॉन्वेंट ने चौथे स्थान पर रहकर यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। यह यूथ टूर्नामेंट श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। टीम की सफलता पर स्कूल की चेयरपर्सन प्रतिभा त्यागी, प्रिसिंपल नलिनी पाल और वाइस प्रिंसिपल शैला जैन ने हर्ष व्यक्त किया और इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के साथ कोच भूपेंद्र मगर की कड़ी मेहनत को दिया।
Leave a Reply