इंदौर. श्वेतांबर जैन समाज का आठ दिनी साधना का पर्व पर्वाधिराज पर्युषण में शहरभर में चातुर्मास के लिए विराजित साधु-संतों की मौजूदगी में तप साधना की शुरुआत श्रावक-श्राविकाओं ने की। मंदिरों में सुबह नित्य नियम पूजा, भक्तामर पाठ, शांति पाठ हुए। इस बीच संतों ने प्रवचन के माध्यम से पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। शाम को प्रतिक्रमण, आरती और नृत्य-नाटिका होगी। पर्युषण पर्व 30 अगस्त तक महावीर नगर स्थानक में मनाया जाएगा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रचार मंत्री सुदर्शन मंडलेचा ने बताया रविवार को भगवान नेमीनाथ एवं राजुल के जीवन पर आधारित नाटिका सुबह 9.30 बजे प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान भगवान महावीर का जन्म वाचन भी होगा। पर्व के अंतिम दिन संवत्सरी पर समाजजन उपवास कर प्रतिक्रमण करेंगे व सभी जीवों से गलतियों के लिए क्षमा मांगेंगे।
Leave a Reply