- 'No new videos.'
बिहार में 6 सीटों पर लालू-नीतीश, भाजपा को चार
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमंडल के खिलाफ मंडल की दुहाई देते हुए गले मिले लालू और नीतीश की दोस्ती पर उपचुनाव में बिहार की जनता ने भरोसा दिखाया है. 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन को 8 सीटों के आए परिणाम में 4 पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी ने 4 पर कामयाबी हासिल की है. हालांकि तीन पार्टियों का गठबंधन शेष सीटों पर आगे चल रहा है. देखिए बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का LIVE कवरेज. गठबंधन पर जनता की मुहर।ये बिहार की बहुसंख्यक आबादी की जीत है| सामाजिक न्याय के नए एजेंडे एवं विकास के साथ होगी आर्थिक न्याय के युग की शुरुआत.
Leave a Reply