- 'No new videos.'
आईआईएम फेस्ट अथर्व-२०१४ में हिस्सा लेंगे देशभर के 100 कॉलेजेस
आईआईएम इंदौर अपना पहला कल्चरल और मैनेजमेंट फेस्टिवल, अथर्व-२०१४ कराने जा रहा है। 5 सितम्बर से शुरु होने वाले इस तीन दिनी फेस्ट में एजुकेशनल, कल्चरल और लिटरेरी कॉम्पीटिशंस होंगी और देशभर से तकरीबन 100 अंडरग्रेजुएट कॉलेजेस इसमें पार्टिसिपेट करेंगे। 5 से 7 सिंतबर तक चलने वाले इस फेस्ट में क्विज, फैशनशो, अकाउस्टिक सिंगिंग कॉम्पीटिशन, डांस, डीजे, पार्टी और फेशन शो भी होगा। दैनिक भास्कर अथर्व-2014 का प्रिंट पार्टनर है।
फेस्ट की को-कॉडिनेटर ओशीन गोयल ने बताया कि कॉम्पीटिशंस के ज्यरी में एमटीवी के वीजे और ब्यूटी पेजेंट विनर्स शामिल रहेगी। आखिरी दिन डीजे और डांस पार्टी होगी जिनके पासेस के लिए स्टूडेंट्स ९५८९९६६२८० पर सम्पर्क कर सकते हैं। फेस्ट से जुड़ी जानकारी अथर्व की वेबसाइट अथर्व द फेस्ट डॉटइन से भी मिल जाएगी।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
5 सितम्बर- आई कॉनक्लेव- देश के टॉप इंडस्ट्रिअलिस्टस सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर पैनल डिस्कशन करेंगे। फाइनेंस, मार्केटिग स्ट्रेटजी जैसे मैनेजमेंट इवेंट्स के फस्र्ट राउंड्स होंगे। स्प्रे पेटिंग पर मुंबई के आर्टिस्ट सुनील गोगिया की वर्कशॉप। फैशन शो कॉम्पीटिशन, बेटल ऑफ बैंड्स।
6 सितम्बर- ड्रामा फेस्ट, अकाउस्टिक सिंगिंग कॉम्पीटिशन, डांस कॉम्पीटिशन (सोलो व ग्रुप)।
7 सितम्बर- बी क्विज- आदित्यनाथ मोगई क्विज कंडक्ट करेंगे, सनबर्न डीजे एंड डांस जिसमें टुमारो लैंड फेम डीजे शान और डीजे सार्थक प्ले करेंगे। पिछले दिनों स्कूली स्टूडेंट्स के लिए हुई पाई क्विज के 30 विनर्स को प्राइज दिए जाएंगे।
Leave a Reply