जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 54वीं अंतर जिला एवं 69वीं एमपी स्टेट सीनियर एवं वेटरन्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक नगर निगम के शलाका हाॅल में किया जाएगा। प्रदेश से 300 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रेस से चर्चा में आयोजन समिति ने बताया राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा उज्जैन में दूसरी बार आयोजित की जा रही है। इसके पहले 2008 में पहली बार अंतरजिला राज्य-स्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रेसवार्ता में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.कात्यायन मिश्र, सचिव अलंकार पाल एवं प्रचार प्रमुख डॉ. रवि ठक्कर ने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 अगस्त बुधवार को सुबह 10 बजे होगा। स्पर्धा में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मध्यप्रदेश के स्टार शटलर अभिमन्यु सिंह, प्रफुल्ल जोशी, प्रभात सिरसट, अनुराग ठक्कर आदि भाग लेंगेे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव आदि उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply