बारिश के थमते ही भोपाल में एक बार फिर फिल्मी गतिविधियां शुरू हो रही हैं। जाने-माने आर्ट डायरेक्टर तारिक उमर खान बुधवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे यहां दो फिल्मों के लिए लोकेशन देखने आ रहे हैं। हालिया रिलीज बॉबी जासूस के प्रोडक्शन डायरेक्टर और गुजराती फिल्म द गुड रोड (इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था) के आर्ट डायरेक्टर तारिक स्वयं नवाबी शहर लखनऊ से हैं, बावजूद वे नवाबी तहजीब और संस्कृति वाले एक और शहर भोपाल में फिल्म शूट करने का लंबे समय से ख्वाब देखते आ रहे हैं। अब कहीं जाकर उनका सपना पूरा होने की स्थिति में आया है। वे बुधवार को दो फिल्मों के लिए लोकेशन देखने भोपाल आ रहे हैं। इनमें से एक फिल्म आर्ट, तो दूजी कमर्शियल होगी।
Leave a Reply