- 'No new videos.'
एयर इंडिया ने दिया सौ रुपए में हवाई टिकट का ऑफर, बुकिंग आज से शुरू
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 100 रुपए के टिकट का ऑफर निकाला है। ग्राहक 27 से 31 अगस्त तक कर इस ऑफर में टिकट बुक करा सकते हैं। हालांकि, यह बेसिक फेयर है इसमें अन्य सभी लागू कर भी जोड़े जाएंगे। 100 रुपए टिकट के ऑफर के तहत यात्रा अवधि 27 अगस्त से 30 सितंबर तक होगी।
क्यों सस्ती की टिकट- 27 अगस्त को कंपनी ‘एयर इंडिया दिवस’ के तौर पर मना रही है। इसी दिन एयर इंडिया का इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय हुआ था और ‘एयर इंडिया’ कंपनी अस्तित्व में आई थी। इसी के चलते कंपनी ने सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि पहली बार ‘एयर इंडिया दिवस’ मना रही है। इस मौके पर चुनिंदा कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
क्रैश हुई एयर इंडिया की वेबसाइट- सस्ती हवाई टिकट की खबर के बाद एयर इंडिया की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है, इससे वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऑफर का आज पहला ही दिन है लिहाजा काफी संख्या में यूजर्स वेबसाइट विजिट कर रहे हैं।
Leave a Reply